चीन में सरकारी आदेशों के मध्यनाज़र अफरातफरी का माहौल. कई राज्यों में हालात बिगड़े, लोगों में अफवाह का माहोल गरम.
बीजिंग: चीन, कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए चीन की सरकार ने आम जनता को आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण करने की हिदायत जारी की है. कोरोना की बढती आशंका और डर के माहौल ने चाइना के कई शहरों में अराजकता का वातावरण बना दिया है. डरे हुए लोगों को सुपर मार्केटो के बहार लम्बी-लम्बी कतारों में देखा गया. खाने के सामन की आपूर्ति कम होने से अराजकता बड गई है, कई जगहों पर लोगों को धक्कामुक्की करते हुए और कई जगहों पर नौबत मार पीट तक पहुँचते नज़र आई.
अभी ही क्यों हो रहा है यह सब?
WION वेबसाइट पर छपी खबर को अगर सही माने तो चीनी सरकार हाल ही के दिनों में आई कोरोना के नए मामलो को लेकर चिंतित है. पिछले दिनों चाइना में कोरोना के कई नए मामले सामने आये हैं, सरकार इनकी बढती संखिया को लेकर भी चिंतित नज़र आ रही है. कहा जा रहा है कि पिछले अनुभव के आधार पर कोरोना के वायरस को सर्दियों के समय ज्यादा सक्रिय होते देखा गया है, आने वाली सर्दियों के मध्यनज़र भी कोरोना के बढ़ने की आशंका सर्कार को सता रही है. जनता को खाद्य और रोज़मर्रा के सामन के भंडारन के पीछे इसे ही कारन बताया जा रहा है.
बाजारों से सामान हो रहा है गायब
China is encouraging people to stockpile food which has resulted in mass panic buying. Many items are sold out and people are fighting over bags of food. It's unclear the real reason the Chinese government is encouraging this behavior. pic.twitter.com/gzdiBfzFYc
— 974Rebelion✊ (@JohnWick97440) November 7, 2021
कोरोना का बहाना और युद्ध की तैयारी तो नहीं?
खबर लिक्खे जाने तक चीन के लोगों की स्थिति असमंजस्य वाली बनी हुई है.