फर्रुखाबाद 21 नवंबर: विराट हिंदू रक्षा सम्मेलन अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वधान में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में हिंदू की एकता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद और हिंदू महासभा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक साथ एक मंच पर आए।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री योगेंद्र वर्मा जीके नेतृत्व में हिंदू महासभा के पुनर्गठन का कार्य योजना सफलता की ओर है। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू पीठ के अध्यक्ष आचार्य मदन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में हिंदू महा सभा के वयोवृद्ध नेता पंडित अशोक शर्मा जी को राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारत हिंदू महासभा बनाने की घोषणा की गई।