दिनाक 2 दिसम्बर 2021 को "वरद एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी"(पंजी) के सदस्यों ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदुषण को नियंत्रण करने की अपनी मुहीम के तहत #अंतर्राष्ट्रीय_दासता_उन्मूलन_दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा आयोगित दूसरे वृक्षारोपण_अभियान" के अंतर्गत 51 नये पेड़ लगाये. संस्था के संस्थापक श्री निशांत जिंदल ने बताया की इस वर्ष संस्था दारा आयोजित यह दूसरा अभियान है.
पहले अभियान में संस्था दिल्ली-एनसीआर में ही अलग-अलग स्थानों में अबतक लगभग 5000 पेड़ लगा चुकी है! कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी श्री किरनपाल सिंह त्यागी जी, गीता मर्मज्ञ श्री रामकृष्ण गोस्वामी जी, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप महाजन जी बड़े भाई श्री पंकज जी गोयल जी, भाई विष्णु गुप्ता जी संस्था के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ने के लिये मौजूद रहे.
कार्यक्रम में संस्था के मौजूद रहे सदस्यों श्री प्रदीप मित्तल जी, श्री ललित निगम जी,भाई कमल जी चौधरी जी, श्री राजेश राजोरा जी, श्री संजय गुप्ता जी, श्रीमती पारुल गुप्ता जी, श्री शिवम् शर्मा जी, श्री ध्रुव शर्मा जी, श्री अंकित श्रीवास्तव जी आदि ने पुन: दिल्ली को प्रदुषण मुक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया!
इस अवसर पर संस्था के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवम् शर्मा जी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर की वायु के साथ साथ जल को भी साफ़ करने की अवयाशाकता समय के साथ-साथ बढती जा रही है, जिसके अंतर्गत ही माँ यमुना जी की सफाई का अभियान जोर-शोर से चलाया जाये!