वायरल होना दुनिया में कौन नहीं चाहता? इस ही चाहत में दुनिया भर के लोग कौन-कौन स तरीका नहीं अपनाते! वहीँ चर्चा का हिस्सा बने रहने के लिए चर्चित और जाने माने लोग भी आये दिन ऐसी ही हरकतें करते रहते हैं| ऐसा ही घाना की एक मॉडल और अभिनेत्री ने किया जिसके बाद से उसका फोटोशूट चर्चा का विषय बन गया है और अभिनेत्री को आलोचना का भी सामना करना पढ़ रहा है| इस अभिनेत्री ने अपने बेटे के साथ न्यूड फोटोशूट कराया था। अब अभिनेत्री को सजा का सामना करना पड़ा है।
तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा और शर्नेमिंदगी का विषय बन गेन| लोगों के आक्रोश के बाद उनके ऊपर मामला भी दर्ज कराया गया। इस साल मामले पर सुनवाई हुई और रोजमंड को 90 दिन की सजा सुनाई गई। पूरी तेरह बेशरम हो चुकी अभिनेत्री ने इस सजा खिलाफ एक अपील दायर की, इसी अपील को अब कोर्ट ने रद्द कर दिया है और उनको सजा सुनाई गई है। जज ने इसे घरेलू हिंसा का मामला मन है और कहा है कि इस फोटो ने इस बच्चे की गरिमा को ठेस पहुंचाया है।
अब अभिनेत्री को सजा सुना दी गई है और उन्हें जेल जाना पड़ेगा। बता दें कि अभिनेत्री एक सिंगल मदर हैं और उन्होंने अपनी हरकत पर पछतावा भी जाहिर किया है। सजा मिलने के बाद उन्होंने एक बार फिरसे हाल ही में अपने बेटे की फोटो पोस्ट कर लिखा- बेटा मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान हमेशा तुम्हारे साथ हैं। जब तक मम्मी लौटकर नहीं आती तब तक अच्छे बने रहना।